देश की खबरें | तृणमूल नेता ने सर्वदलीय बैठक में कहा, राज्य कोविड-19 से निपटने में कर रहे हैं केंद्र का सहयोग
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, चार दिसंबर तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि राज्य सरकारें कोविड-19 से निपटने में और कई अन्य मामलों में केंद्र का सहयोग कर रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकारें महामारी से निपटने के कई नई उपाय लेकर सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना के महाराष्ट्र में 5229 नए केस, 127 मरीजों की मौत: 4 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

देश में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए सरकार ने ऑनलाइन बैठक बुलाई थी और इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ।

बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘हम सभी कोविड-19 से लड़ रहे हैं।, राज्य सरकारें केंद्र सरकार का इस बीमारी से लड़ने और कई अन्य मामलों में सहयोग कर रही हैं।”

यह भी पढ़े | Farmers Protest: तेजस्वी यादव ने किसानों से की अपील, कहा- एकजुट होकर सड़कों पर आएं और आंदोलन को मजबूत बनाएं.

उन्होंने कहा, '‘पश्चिम बंगाल में महामारी से निपटने के लिए उचित प्रयास किए जा रहे हैं।’’

टीएमसी नेता ने कहा कि राज्य सरकार ने महामारी से लड़ने के लिए विभिन्न उपाय किए हैं और इनमें कोविड अस्पतालों, प्लाज्मा बैंकों की स्थापना से लेकर टेली काउंसलिंग, मुफ्त एम्बुलेंस, विशेष हेल्पलाइन सेवाएं आदि शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)