पटना, 4 नवंबर: राजधानी दिल्ली (Delhi) के समीप चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता तेजस्वी यादव भी आ चुके हैं. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का कहना है कि एग्रीकल्चर सेक्टर को भी प्राइवेट हाथों में सौंपा जा रहा है. हम सब लोगों ने नोटबंदी और जीएसटी (GST) को भी देखा है, ये सरकार हमेशा आकर कहती है कि ये फायदे के लिए है लेकिन जब चार-पांच सालों के बाद फायदा पूछा जाता है तो कहने की स्थिति में नहीं होती और मुद्दे से भटकाती है.
तेजस्वी यादव ने बिहार (Bihar) के किसानों और बिहार के संगठनों से अपील करते हुए कहा है कि वे लोग एकजुट होकर सड़कों पर आएं और इस आंदोलन को मजबूत करें. उन्होंने आगे कहा कि कल हमारी पार्टी के लोगों ने राजधानी पटना (Patna) स्थित गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में 10 बजे से धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है.
बिहार के किसानों और बिहार के संगठनों से अपील करते हैं कि एकजुट होकर सड़कों पर आएं और इस आंदोलन को मज़बूत करें। कल हमारी पार्टी के लोगों ने पटना के गांधी मैदान में 10 बजे से धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है: राजद नेता तेजस्वी यादव https://t.co/STy7vfHxWJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2020
यह भी पढ़ें- बिहार: NDA में न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर कवायद शुरू, जनता से किए वादे होंगे पूरे
बता दें कि देश के कई हिस्सों में कृषि कानून के तीन नए नियमों को लेकर मोदी सरकार (Modi Govt) के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. सरकार की तरफ से उन्हें मनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. लेकिन किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कानून सरकार की तरफ से वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक उनका आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा.
किसानों द्वारा दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा पर उनके प्रदर्शन से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों की परेशानी को देखते हुए उनके आंदोलन को वहां से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में शुक्रवार को एक याचिका भी दायर की गई है.