देश की खबरें | तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय को अस्पताल में भर्ती

कोलकाता, 22 जून तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय को रविवार को बेचैनी होने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

दक्षिण कोलकाता के लेक गार्डन में अपने आवास पर राय की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

बयान में कहा गया है, ‘‘ कल से ही उन्हें कई बार दस्त हुआ ... वह एक बार गिरने के बाद बेहोश हुए... ऐसे में मस्तिष्क की सीटी जांच की गयी लेकिन उसमें कोई महत्वपूर्ण अंतर नजर नहीं आया।’’

प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें अब तक पेशाब नहीं आया है, बाकी जांच की जा रही हैं तथा उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

राय के परिवार ने बताया कि इससे पहले उन्हें विभिन्न चिकित्सा स्थितियों के कारण मार्च से दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वह दमदम से सांसद हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)