देश की खबरें | तृणमूल कांग्रेस के विधायक पर भाजपा समर्थकों से मारपीट का आरोप

कोलकाता, पांच अगस्त पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक आसित मजूमदार एवं उनके समर्थकों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

आरोप से इनकार करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसके विधायक के साथ भाजपा समर्थकों ने धक्का-मुक्की की।

यह घटना भाजपा की रैली के दौरान चिनसूराह के खादिनाह मोड़ पर हुई।

क्षेत्र के तीन बार के विधायक मजूमदार ने दावा किया कि उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध किया क्योंकि वे तृणमूल के विरूद्ध बेबुनियाद आरोप लगा रहे थे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उन्होंने मेरी कार रोक दी और मेरे साथ धक्का-मुक्की की। उसके बाद हमारी महिला कार्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप किया।’’

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विधायक एवं उनके समर्थकों ने रैली में पहुंचे लोगों के साथ बिना किसी उकसावे के मारपीट की।

भाजपा प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा कि यदि सत्तारूढ़ दल के विधायक ‘‘ सड़कों पर लाठी-डंडों से विपक्ष कार्यकर्ताओं पर हमला करते हैं’’, तो राज्य की कानून व्यवस्था जगजाहिर हो जाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)