West Bengal: लकड़ी की तस्करी के आरोप में तृणमूल कांग्रेस का नेता गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

अलीपुरद्वार: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अलीपुरद्वार जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता को लकड़ी की तस्करी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस (Police) सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पासंग लामा (Pasang Lama) को मदारीहाट से आज तड़के गिरफ्तार किया गया. Fire in West Bengal: थर्मोकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर मौजूद

लामा पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कालचीनी सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार थे, लेकिन भाजपा उम्मीदवार से हार गए थे. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिए जाने के बाद लामा फरार हो गए थे.

उन्होंने कहा कि वन विभाग और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने जानकारी दी कि लामा के घर छापेमारी के दौरान जंगलों से अवैध रूप से एकत्र की गई लकड़ी और लाखों रुपये का फर्नीचर बरामद हुआ. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष भीषण मोदक ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी माफियाओं से भरी हुई है. टिप्पणी के लिए तृणमूल कांग्रेस से संपर्क नहीं हो पाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)