रांची, 7 सितंबर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार आदिवासी छात्रावासों को बहुमंजिली इमारतों में विकसित करेगी और सभी छात्रावासों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ेगी तथा ये सभी सुविधाएं छात्र-छात्राओं को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी.
सोरेन ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘राज्य सरकार आदिवासी छात्रावासों को बहुमंजिला इमारत के रूप में विकसित करेगी. सभी छात्रावासों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा. राज्य सरकार ये सभी सुविधाएं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क उपलब्ध कराएगी.’’ यह भी पढ़ें : भाजपा के युवा नेता की हत्या का मामला: एनआईए ने कर्नाटक में 33 स्थानों पर छापेमारी की
उन्होंने यहां महिला महाविद्यालय छात्रावास परिसर में आयोजित करम महोत्सव में दावा किया कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से कर रही है.