देश की खबरें | आउटर रिंग रोड पर ट्रक खराब होने, मध्य दिल्ली में मरम्मत के कारण यातायात प्रभावित

नयी दिल्ली, दो सितंबर मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को सुबह यात्रियों को भारी जाम का सामना करना पड़ा।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आउटर रिंग रोड पर एक ट्रक खराब हो गया था, जिससे सराय काले खां की ओर से आईटीओ की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी जाम लग गया।

अधिकारी ने बताया कि सड़क के जिस हिस्से में ट्रक खराब हुआ, वहां दो मार्गों (लाइन) पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। पुलिस जाम हटाने की कोशिश कर रही है।

कनॉट प्लेस में शांगरी-ला होटल के पास भी यातायात धीमा रहा।

दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार को कहा था कि मध्य दिल्ली में अशोक रोड के एक हिस्से में नगर निकाय एजेंसी के मरम्मत कार्य करने के कारण मार्ग सात दिन तक बंद रहेगा। अशोक रोड से पटेल चौक और वहां से गोल डाक खाना गोल चक्कर तक मार्ग करीब सात दिन तक बंद रहेगा।

पुलिस ने बताया कि इसके चलते पटेल चौक गोल चक्कर, संसद मार्ग, जीपीओ गोल चक्कर, अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, इम्तियाज खान मार्ग, रफी मार्ग, गुरुद्वारा रकाबगंज और विंडसर प्लेस चौराहे पर भारी जाम रहने की आशंका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)