देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 5,180 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, आठ सितंबर अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 180 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,180 हो गई। नए संक्रमित मरीजों में सुरक्षा बल के 11 जवान और चार स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 42 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद अंजॉ में 25, पापुमपारे में 15, पूर्वी सियांग और लोंगदिंग में 14-14, पश्चिमी सियांग में 12, लोहित और निम्न दिबांग घाटी में 11-11 और चांगलांग में 10 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | Supreme Court on Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दखल देने से इनकार, खारिज की याचिका.

अधिकारी ने बताया कि निम्न सियांग में सात, पूर्वी कामेंग में छह, निम्न सुबनसिरी में चार, पश्चिमी कामेंग, नामसाई में तीन-तीन तवांग में दो और शी-योमी में एक मामला सामने आया है।

उन्होंने बाताया कि कुल 11 सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से आईटीबीपी के आठ जवान हैं, सेना के दो जवान और सीआरपीएफ का एक कांस्टेबल और चार अग्निशमन कर्मी हैं। वहीं चार स्वास्थ्यकर्मी और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 26 कर्मी संक्रमित हैं।

यह भी पढ़े | भारत हाइपरसोनिक मिसाइल टेक क्लब में शामिल.

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 124 लोग स्वस्थ हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 69.42 फीसदी है।

जाम्पा ने बताया कि अरुणचाल प्रदेश में अब 1,576 मरीज हैं और 3,596 अब तक संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस के संक्रमण की वजह से आठ मरीजों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)