जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार (State Government) की मंशा आमजन तक विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं (Development and Welfare Scheme) का लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए बीते करीब ढाई साल में शिक्षा (Education),सड़क (Road),स्वास्थ्य (Health) व पेयजल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं तथा विकास का यह क्रम अब भी जारी है तथा विकास योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं. मुख्यमंत्री प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण करने के लिए धौलपुर, करौली, भरतपुर एवं दौसा जिलों के दौरे पर हैं. Rajasthan Cabinet Expansion: सीएम अशोक गहलोत का ऐलान, राजस्थान सरकार में जल्द ही होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
धौलपुर जिले के दौरे पर आए बहलोत ने सिंगोरई गांव में 'प्रशासन गांवों के संग अभियान' के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया. इसके बाद आयोजित सभा में गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, इसलिए राज्य भर में प्रशासन शहरों/गांवों के संग अभियान के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इन शिविरों में राजस्व विभाग से संबंधित पट्टा वितरण, नामांतरण एवं खाता शुद्धिकरण कार्यों के साथ साथ करीब दो दर्जन विभागों द्वारा जनता से जुड़े कार्यों का निराकरण मौके पर ही किया जा रहा है. उनका कहना था कि धौलपुर जिले में बीते दस दिनों में ही करीब दस हजार पट्टे जारी किए किए हैं,यह सुखद है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में राजस्थान के बेहतर प्रबंधन की सराहना पूरे देश में हुई है. उनके अनुसार कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के दौरान कोई भी मजदूर पैदल नहीं चला और राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोया. शिक्षा को विकास के लिए आवश्यक बताते हुए गहलोत ने कहा कि बीते ढाई साल में पूरे प्रदेश में 123 कॉलेज खोले गए हैं.
जनसभा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा ने भी राज्य सरकार द्वारा की गई कर्ज माफी,रिक्त पदों पर की गई भर्तियों सहित सरकार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
दौसा जिले की बोरोदा ग्राम पंचायत में शिविर का निरीक्षण करने के बाद गहलोत ने कहा कि जनसमस्याओं का पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ समाधान करने के उद्देश्य से राज्य भर में इस अभियान के तहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि कोई भी नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे. गहलोत करौली की ग्राम पंचायत कोंडर व भरतपुर जिले की ग्राम पंचायत ललिता मूडिया में भी गए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के सुख-दुख में सदैव साथ खड़ी है तथा जनकल्याण को ध्यान में रखकर निरंतर फैसले किए गए हैं. उनका कहना था कि राज्य सरकार की नीति रही है कि हर पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का भरपूर लाभ मिले और हर क्षेत्र का समग्र विकास हो. गहलोत शुक्रवार को चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिलों के दौरे पर रहेंगे और शिविरों का निरीक्षण करेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)