West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के कई बड़े पुलिस अधिकारियों का हो सकता है तबादला
चुनाव (Photo Credits: IANS)

WB Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार सोमेन मित्रा को कोलकाता पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त कर सकती है. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मित्रा अनुज शर्मा की जगह लेंगे, जिन्हें राज्य सीआईडी का अतिरिक्त महानिदेशक बनाया जा सकता है. राज्य सीआईडी के वर्तमान एडीजी सिद्धिनाथ गुप्ता को एडीजी (दक्षिण बंगाल) बनाए जाने की संभावना है.

निर्वाचन आयोग ने 2016 विधानसभा चुनाव के दौरान भी कोलकाता के तत्कालीन पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की जगह पर मित्रा को नामित किया था. राज्य में अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है. यह भी पढ़े:WB Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में CM पद के लिए पहली पसंद ममता दीदी- सर्वे

अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के विशेष आयुक्त जावेद शमीम को राज्य का नया एडीजी (कानून-व्यवस्था) बनाया जा सकता है, वहीं ज्ञानवंत सिंह एडीजी (सशस्त्र पुलिस) बनाए जा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि पड़ोसी बिधाननगर, बैरकपुर और हावड़ा कमिश्नरियों में पुलिस आयुक्त रैंक के अधिकारियों में भी बदलाव हो सकता है.

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)