देश की खबरें | अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, सात दिसंबर बुधवार को ‘’ की विभिन्न फाइल से अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि25 लीड एमसीडी

एमसीडी चुनाव: ‘आप’ बहुमत के करीब, भाजपा का 15 साल का शासन खतरे में

नयी दिल्ली, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अभी तक आए परिणामों को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 साल के शासन को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ती नजर आ रही है।

अर्थ27 लीड आरबीआई

रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत किया, वृद्धि दर का अनुमान घटाया

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मुख्य रूप से महंगाई को काबू में लाने के मकसद से बुधवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो 0.35 प्रतिशत और बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दी।

संसद11 रास धनखड़ मोदी

धनखड़ के मार्गदर्शन में राज्यसभा अपनी विरासत को बढ़ाएगी, नयी ऊंचाई देगी: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा के सभापति के रूप में उच्च सदन के संचालन की जिम्मेदारी संभालने पर बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को शुभकामनाएं दी और उनकी किसान पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सदन का सौभाग्य है कि उसे उनके जैसा ‘‘जमीन से जुड़ा नेतृत्व’’ मिला है।

संसद12 संसद विपक्ष लीड बैठक

शीतकालीन सत्र की रणनीति पर विपक्षी दलों ने चर्चा की, महत्वपूर्ण विधेयकों को समितियों के पास भेजने की पैरवी की

नयी दिल्ली, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने संसद के शीतकालीन सत्र में अपनायी जाने वाली रणनीति को लेकर बुधवार को चर्चा की और कहा कि वे इस सत्र में जनता से जुड़े सभी मुद्दों को उठाएंगे।

अर्थ33 आरबीआई दास

महंगाई का बुरा दौर पीछे छूटा, पर अभी ढिलाई की गुंजाइश नहीं : शक्तिकांत दास

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि महंगाई का खराब दौर पीछे छूट चुका है, लेकिन अभी इस मोर्चे पर ढिलाई बरतने की कोई गुंजाइश नहीं है।

प्रादे20 कर्नाटक सीमा विवाद स्थिति

सीमा विवाद : बेलगावी में कड़ी सुरक्षा के बीच शांति कायम

बेलगावी, महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद को लेकर कन्नड़ समर्थक संगठनों के प्रदर्शन के एक दिन बाद बुधवार को कर्नाटक के बेलगावी में माहौल शांतिपूर्ण रहा।

वि15 अमेरिका भारत लीड धार्मिक स्वतंत्रता

सभी की धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए भारत को प्रोत्साहित करते रहेंगे : अमेरिका

वाशिंगटन, अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत कई धर्मों के लोगों का घर है और वह सभी की धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता पर कायम रहने के लिए भारत को प्रोत्साहित करता रहेगा।

वि11संरा भारत यूक्रेन छात्र

भारत अपने छात्रों की शिक्षा पर यूक्रेन संकट के प्रभाव को कम करने के विकल्प तलाश रहा है:कंबोज

संयुक्त राष्ट्र, संघर्षग्रस्त यूक्रेन से अपने 22,500 नागरिकों की सुरक्षित वापसी में मदद करने वाला भारत अपने छात्रों की शिक्षा पर इस संकट का प्रभाव कम से कम करने के विकल्प तलाश रहा है।

खेल4 खेल भारत टॉस

बांग्लादेश का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

मीरपुर, बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

खेल8 खेल भारत रोहित चोट

बाएं अंगूठे में चोट के बाद स्कैन के लिए गए रोहित

मीरपुर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यहां बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कैच लेने का प्रयास करते हुए बाएं अंगूठे में चोट लगने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)