संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

केवडिया/गुजरात, 31 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है और इसे चुनौती देने वालों को मुहंतोड़ जवाब देने की ताकत रखता है. देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्‍लभ भाई पटेल (Vallabhbhai Patel) की 145वीं जयंती पर यहां 'स्‍टैचयू ऑफ यूनिटी' पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि देश आज रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है तथा सीमाओं को लेकर भी अब भारत की नजर और नजरिया दोनों बदल गए हैं.

उन्होंने कहा, "आज भारत की भूमि पर नजर गड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत हमारे वीर जवानों के हाथों में है. आज का भारत सीमाओं पर है सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा है तो दर्जनों पुल लगातार बनाता चला जा रहा है. अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह प्रतिबद्ध, पूरी तरह तैयार है."

यह भी पढ़ें: आतंकवाद वैश्विक चिंता का विषय, इसके खिलाफ एकजुट होने की सबसे ज्यादा जरूरत: PM मोदी

प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले दिनों पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के निकट भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी और उसमें कई जवान शहीद हो गए थे. दोनों देशों के बीच अभी भी इसे लेकर गतिरोध कायम है. दोनों देशों के बीच सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर गतिरोध समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.