पालघर, 14 सितंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में एक आवासीय परिसर और दुकान पर पुलिस ने छापा मार कर 6.47 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटका और तम्बाकू उत्पाद बरामद किये. मंगलवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि रविवार शाम को नालासोपारा इलाके में छापेमारी की गई और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पहले इलाके में स्थित एक दुकान से प्रतिबंधित गुटका, पान मसाला और सुगन्धित तम्बाकू जब्त किया और इसके बाद एक चॉल में छापा मारकर प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: दंपती के ट्रेन से कूदने के बाद यूपी के 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुकानदार और उस कमरे के मालिक को गिरफ्तार किया जहां अतिरिक्त मात्रा में प्रतिबंधित सामान रखा था. आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.