जलगांव, 11 नवंबर महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा-राकांपा सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि अगर किसानों, महिलाओं और युवाओं की स्थिति में सुधार लाना है तो राज्य में ‘‘परिवर्तन की अत्यंत आवश्यकता’’ है।
पवार ने महा विकास आघाडी (एमवीए) के समर्थन में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परोला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए किसानों की आत्महत्या, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे उठाए और कहा कि लोगों के लिए बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करने के लिए सरकार में बदलाव जरूरी है।
राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘बदलापुर में स्कूल जाने वाली लड़कियों के साथ अत्याचार किए गए। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मैं कितने उदाहरण दूं? महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के बजाय, उन्होंने घोषणा की कि हम अपनी प्यारी बहनों (लाडकी बहिन) को पैसे देंगे।’’
वह अगस्त में ठाणे जिले के बदलापुर कस्बे के एक स्कूल में दो किंडरगार्टन लड़कियों के साथ एक सफाई कर्मचारी द्वारा कथित यौन उत्पीड़न का जिक्र कर रहे थे, जो बाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
एमवीए के स्टार प्रचारक पवार ने कहा, ‘‘हम इसके (गरीब महिलाओं को लक्षित लाडकी बहिन योजना) विरोध में नहीं हैं। आपने उन्हें पैसे दिए, लेकिन आपकी प्यारी बहनों की हालत क्या है? केंद्र सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़े के अनुसार, 9,000 लड़कियां गायब हो गई हैं।’’
केंद्रीय कृषि मंत्री रह चुके पवार ने किसान परिवारों से नियमित आय के स्रोत के रूप में केवल खेती पर निर्भर रहने के बजाय नौकरी करने का आग्रह किया।
राकांपा (शरद चंद्र पवार) प्रमुख पवार ने कहा, ‘‘जब तक सरकार नहीं बदलती, तब तक आपके जीवन स्तर में कोई बदलाव नहीं हो सकता। सरकार में बदलाव की अत्यधिक आवश्यकता है। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि विपक्षी एमवीए (महा विकास आघाडी) ने महाराष्ट्र में सरकार बदलने के लिए "जो कुछ भी करना होगा" करने का फैसला किया है। राकांपा (एसपी) एमवीए की एक प्रमुख घटक है।
पवार ने कहा, ‘‘हमने तय किया है कि हम जो कुछ भी करना होगा, करेंगे। हम कड़ी मेहनत करेंगे, महाराष्ट्र के हर कोने में यात्रा करेंगे और लोगों को बताएंगे कि सरकार बदलने की जरूरत है।’’
वरिष्ठ नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में राजनीतिक बदलाव लाने के लिए एमवीए के सहयोगी शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राकांपा (शरद चंद्र पवार) ने हाथ मिलाने का फैसला किया है।
पवार ने कहा, ‘‘हमने हाथ मिला लिया है। बदलाव लाना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ने इस साल के लोकसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत हासिल करने से रोककर बाबासाहेब आंबेडकर के दिए संविधान को बदलने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना को विफल कर दिया है।
पवार ने कहा, ‘‘आपने हमें महाराष्ट्र की 48 (लोकसभा) सीट में से 31 सीट दीं और मोदी संविधान बदलने का पाप नहीं कर सके। मोदी को चंद्रबाबू नायडू (तेलगूदेशम पार्टी प्रमुख हैं) और नीतीश कुमार (जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख) की मदद से सरकार बनानी पड़ी।’’
उन्होंने लोगों से अगले सप्ताह होने वाले चुनाव में एमवीए उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया। 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे तीन दिन बाद घोषित होंगे। राज्य भर में 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)