कोलकाता, 13 जुलाई पश्चिम बंगाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की भारी जीत के बाद सतारूढ़ टीएमसी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसके साथ ही बृहस्पतिवार को राज्य में कई स्थानों पर हिंसा भी हुई।
टीएमसी ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में सभी 20 जिला परिषद के साथ साथ कुल 928 सीटों में से 880 पर जीत हासिल की, जबकि प्रतिद्वंदी पार्टी भाजपा ने 31 सीटें जीतीं। वहीं, कांग्रेस- वाम मोर्चा गठबंधन ने 15 और अन्य ने दो सीट अपने नाम कीं।
ग्राम पंचायत की कुल 63,219 सीटों में से 35,000 पर टीएमसी ने जीत दर्ज की। भाजपा ने करीब 10,000, जबकि कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन ने 6000 सीटें जीतीं।
एक अधिकारी ने बताया कि वोटों की गिनती तो मंगलवार को शुरू कर दी गई थी, लेकिन राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) की ओर से सीटों का अंतिम परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदान मतपत्रों के जरिए हुआ था इसीलिए जिलों से आंकड़ा संकलित करना पड़ रहा है।
एसईसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘परिणाम जिला अधिकारियों द्वारा प्रमाणित किए जाने हैं, इसलिए इसमें कुछ समय लग रहा है। उम्मीद है कि अंतिम आंकड़ा शाम तक सामने आ जाएगा।’’
विपक्षी पार्टी भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्विटर पर कुछ वीडियो साझा करते हुए मतगणना प्रक्रिया में धांधली आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मतगणना केंद्रों पर पूरे तंत्र ने विपक्ष दर किनार कर दिया और विपक्ष पर दबाव बनाया।’’
उन्होंने दावा कि मतदान के दिन लोगों ने हिंसा का विरोध किया और अपने केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया, लेकिन मतगणना के दिन वो ऐसा नहीं कर सके क्योंकि प्रशासन ‘लूट’ के लिए तैयार था।
टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने पलटवार करते हुए कहा कि एक तरफ अधिकारी के गृह जिले पुरबा मेदिनीपुर में भाजपा ने ‘तबाही मचाई’ गई दूसरी ओर वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर ‘उपदेश’ दे रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)