मुंबई, 4 मार्च : सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ''टाइगर 3'' 21 अप्रैल, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) की इस फिल्म में सलमान खान टाइगर और कैटरीना कैफ जोया नामक जासूसों की भूमिका निभाएंगे. दोनों कलाकारों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर फिल्म की रिलीज के बारे में बताया.
सलमान खान (56) ने ट्वीट किया, ''हम सब अपना अपना ख्याल रखें...टाइगर 3 वर्ष 2023 में ईद पर रिलीज होगी...जरूर देखें...फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. 21 अप्रैल 2023 को नजदीकी सिनेमाघरों में टाइगर3 का आनंद लें. '' यह भी पढ़ें : Netflix 1 अप्रैल को पहला इंटरेक्टिव डेली क्विज शो करेगा लॉन्च
कैटरीना कैफ (38) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खबर साझा की. उन्होंने लिखा, ''टाइगर और जोया फिर लौट आए हैं. फिल्म 2023 में ईद पर रिलीज होगी.'' ''टाइगर'' सीरीज की यह तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले ''एक था टाइगर'' (2012) और ''टाइगर जिंदा है'' (2017) को काफी सराहा गया था.