देश की खबरें | तीन वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश), 23 जुलाई जिले में तीन वर्षीय एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।

इस बच्ची का छिंदवाड़ा जिले के सिंगोड़ी क्षेत्र से 17 जुलाई को उस वक्त अपहरण कर लिया गया था जब वह अपने घर के सामने खेल रही थी। तीन दिन बाद उसका शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर एक जलाशय में बोरी में बंधा मिला था।

यह भी पढ़े | राजस्थान में आज रात 8:30 बजे तक COVID19 के 886 नए मामले सामने आए, 11 की मौत : 23 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि इस मामले को फास्ट ट्रैक अदालत में ले जाकर दोषियों को फाँसी दिलाने की कोशिश की जाए।

यह भी पढ़े | कोविड-19 की स्थिति संभालने को लेकर पीएम मोदी की रेटिंग 77.3 प्रतिशत.

छिंदवाड़ा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रितेश सिंह धुर्वे उर्फ़ रोशन (22) और धनपाल (21) को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ भादंवि की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म करना कबूल कर लिया है।

गर्ग ने बताया कि दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

सं रावत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)