संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
कन्नौज जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के अटारा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे.
कन्नौज (उप्र), 21 जून : कन्नौज जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के अटारा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे.
जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने मृतकों के परिजन से पूछताछ की है और उसमें यह बात सामने आई है कि परिवार की बुजुर्ग महिला को उल्टी हुई थी और अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. मिश्रा ने बताया कि कुछ ही घंटे बाद महिला के बेटे और पोती को भी उल्टी-दस्त की शिकायत हुई और उनकी भी मौत हो गयी. यह भी पढ़ें : Maharashtra: एकनाथ शिंदे की बगावत एक मिसाल, संजय राउत के कड़े तेवर के चलते हुआ ऐसा: चंद्रकांत पाटिल
उन्होंने बताया कि पूछताछ में परिजन ने बताया कि सभी ने रोटी, दाल और चावल खाया था और प्राथमिक तौर पर कोई अप्रत्याशित बात सामने नहीं आई है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिसके बाद ही मौत के कारणों के बारे में पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि मृतकों में शांति देवी वाल्मीकि (70), बेटा रमेश (52) और पोती (दो) शामिल हैं.