
जयपुर, 21 मार्च : राजस्थान के कोटपूतली कस्बे में शुक्रवार को एक ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर मोरदा के पास हुआ. कार में सवार लोग दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर की तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे.
पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पनियाला पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर भेज दिया गया. यह भी पढ़ें : बलात्कार मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी पर स्वाति �ने पर देसी भाभी ने किया जबरदस्त डांस (Watch Video)