Morena Road Accident: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत
Road Accident (img: File photo)

मुरैना (मप्र), 21 अगस्त : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में तीन मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरविंद ठाकुर ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात देवगढ़ थानाक्षेत्र में तिलावली गांव के पास हुई. ठाकुर ने बताया कि दो मोटरसाइकिल एक दिशा में जा रही थीं, जबकि एक विपरीत दिशा से आ रही थी. उन्होंने बताया कि तीनों दोपहिया वाहन आपस में टकरा गए. यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh Reactor Exploded: आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी में रिएक्टर फटा, 18 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल; VIDEO

उन्होंने बताया कि 18 से 21 वर्ष की आयु के तीन लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना की वजह तेज गति थी.