कीसरा (आंध्र प्रदेश), 14 नवंबर : आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के कीसरा गांव में मुन्नेरु नदी में सोमवार को 11 लोगों के समूह में से तीन लोग डूब गए. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि नंदीगामा मंडल के इथावरम गांव के 11 दोस्तों का समूह दिवाली की छुट्टी के दौरान सोमवार को दोपहर के भोजन के बाद तैराकी करने के लिए मुन्नेरु गया था. इस समूह में कुछ छात्र थे और अन्य नौकरीपेशा थे. यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Accident: 48 घंटे से सुरंग में फंसे हैं 40 मजदूर, स्टील पाइप से लोगों को बचाने की कोशिश
नंदीगामा उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी के. जनार्दन नायडू ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘तैरने के दौरान उनका एक दोस्त डूबने लगा जिसे बचाने के लिए समूह के लगभग चार अन्य लोग भी पानी में कूद गए, लेकिन अंततः तीन लोगों की मौत हो गई और एक जीवित बच पाया.’’