बीकानेर, 14 सितंबर राजस्थान के बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रेलर और कार की आमने सामने की भिडंत में कार में सवार भाजपा देहात के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित तीन लोगो की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि बीकानेर—श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगदेवाला के पास
ट्रेलर और कार की भिडंत में कार में सवार भाजपा देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद (54), उनकी माता चिमना देवी (78) व चाची कमला देवी जाट (65) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि कार सवार तीनों लोगो किसी रिश्तेदार की मौत में बैठने के लिये बीकानेर से लूणकरणसर जा रहे थे।
पुलिस जांच अधिकारी ग्यारसी लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट कर संवेदनाए जताई है।
सं कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)