देश की खबरें | ट्रेलर और कार की भिड़ंत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित तीन लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बीकानेर, 14 सितंबर राजस्थान के बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रेलर और कार की आमने सामने की भिडंत में कार में सवार भाजपा देहात के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित तीन लोगो की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि बीकानेर—श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगदेवाला के पास

यह भी पढ़े | COVID-19 Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला बोले- 2024 के आखिरी तक ही सबके लिए उपलब्ध हो सकेगी कोविड-19 वैक्सीन.

ट्रेलर और कार की भिडंत में कार में सवार भाजपा देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद (54), उनकी माता चिमना देवी (78) व चाची कमला देवी जाट (65) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कार सवार तीनों लोगो किसी रिश्तेदार की मौत में बैठने के लिये बीकानेर से लूणकरणसर जा रहे थे।

यह भी पढ़े | अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात: 14 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस जांच अधिकारी ग्यारसी लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट कर संवेदनाए जताई है।

सं कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)