14 Sep, 23:50 (IST)

केरल हाईकोर्ट ने कोरोना प्रतिबंध के दौरान राज्य में हुए प्रदर्शनों पर राज्य से रिपोर्ट मांगी हैं. वहीं इस मामले पर अब सुनवाई अगले शुक्रवार हो होने वाली हैं.

14 Sep, 23:39 (IST)

कोरोना के अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को 176 नए मरीज पाए गए, वहीं इस महामारी से 156 लोग ठीक हुए हैं

14 Sep, 22:47 (IST)

कोरोना के हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 9923 पहुंच गया है. वहीं इस महामारी से अब तक 80 लोगों की मौत हुई हैं.

14 Sep, 22:44 (IST)

झारखंड के गुमला में ग्रामीणों ने पिपुल्स लिबरेशन फ्रंट के पूर्व सदस्य को पीटकर हत्या कर दी गई है. जिस मामले की जांच पुलिस कर रही हैं.

14 Sep, 21:37 (IST)

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.

14 Sep, 20:40 (IST)

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8244 नए केस पाए गए. वहीं 119 लोगों की मौत हुई हैं.

14 Sep, 20:22 (IST)

यूपी के सीतापुर जिले में नाबालिग से गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि बाकी अन्य आरोपी की तलाश है.

14 Sep, 20:19 (IST)

ड्रग्स मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद सारा अली खान, सिमोन खंबाटा, रकुल प्रीत के नाम सामने आया है. फिलहाल पूछताछ के लिए अभी तक NCB की तरफ से समन नहीं जारी हुआ है.

14 Sep, 19:54 (IST)

दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तार उमर खालिद को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.

14 Sep, 19:45 (IST)

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है. फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूँ. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूँगा.

Load More

कोरोना महामारी थमनें का नाम नही ले रहा है, दुनिया में करीब 3 करोड़ लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात भी दिया है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2.43 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि 3905 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 2 करोड़ 91 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 28 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. विश्वभर में 72 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं

भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 14  सितंबर से अगले तीन-चार दिनों तक कुछ राज्यों में बहुत हल्की बारिश की संभावना है. इससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी. हालांकि बारिश के खतरे से बचने की भी चुनौती है साथ ही ग्रीन' और बाद वाले दो के लिए 'यलो' अलर्ट जारी किया है. 14 और 15 सितंबर को महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश दर्ज की जाएगी.  इस सिस्टम का प्रभाव उत्तरी मध्य प्रदेश और दिल्ली में 16 से 18 सितंबर के बीच दिखेगा. दक्षिण भारत के राज्य में अभी भी भारी बारिश हो रही है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर बीजेपी आज से एक सप्ताह तक सेवा कार्यों का संचालन करेगी. आज से 20 सिंतबर तक सेवा कार्यों का सिलसिला चलेगा. वहीं कोरोना की वजह से पार्टी ने कोविड संक्रमितों को प्लाज्मा की व्यवस्था के लिए रक्तदान शिविरों के आयोजन करने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री मोदी का 70वां जन्मदिन होने पर हर मंडल में कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्देश है. दिव्यांगों के लिए भी शिविर आयोजित कर उन्हें जरूरी उपकरण किये  जाएंगे.