देश की खबरें | व्यापारी से 50 लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश में तीन लोग गिरफ्तार

गुरुग्राम (हरियाणा), 28 दिसंबर हरियाणा पुलिस ने यहां एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की जबरन वसूली का प्रयास करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 16 दिसंबर को उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें 50 लाख रुपये की मांग की गई तथा उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।

डर के कारण शिकायतकर्ता ने आरोपी को पांच लाख रुपये दे दिए। अठारह दिसंबर को आरोपी ने उसे फिर से कॉल किया और बाकी पैसे मांगे। इसके बाद ब्रॉडबैंड व्यवसायी शिकायतकर्ता ने पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर राजेंद्र पार्क पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी रवि, मोहित कुमार और अमित को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से गिरफ्तार किया गया है।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि रवि व्यापारी को जानता था और उसे लगता था कि उसके पास बहुत पैसा है। इसके बाद रवि और उसके साथियों ने पैसे ऐंठने की योजना बनाई।

अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)