मंगलुरु (कर्नाटक), 27 मार्च: पुलिस ने 14 साल की किशोरी का यौन शोषण करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि संदेह है कि स्कूली छात्राओं को फंसाने के लिए कोई रैकेट चलाया जा रहा है.
गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी मुनीर किशोरियों को तोहफे देकर फंसाता था और दोस्ती करके उनसे उनका फोन नंबर ले लेता था. आयुक्त ने बताया कि फिर मुनीर कथित रूप से किशोरियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाता था और सहयोग नहीं करने पर उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देता था.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पता चलने पर एक किशोरी के माता-पिता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि मुनीर पेशे से ड्राइवर है और गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)