हनीट्रैप में फंसाकर महिला मित्र ने चीनी व्यापारी से ऐंठे 3.26 करोड़ रूपये, मुंबई के होटल में रची गई थी साजिश
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 20 नवंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर के एक चीनी व्यापारी को फंसाकर (हनीट्रैप) उससे कथित रूप से 3.26 करोड़ रूपये ऐंठने को लेकर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि यह घटना अंधेरी के एक होटल में 2019 में हुई थी जहां चीनी व्यापारी ठहरा था. अधिकारी ने कहा, ‘‘ व्यापारी ने अपनी महिला मित्र को भोजन पर बुलाया था जिसके साथ उसका 2016 से ही संपर्क था. एनजीओ प्रबंधक के अपहरण के आरोप में दिल्ली के तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

महिला ने अपनी एक अन्य महिला मित्र को बुला लिया. उनमें से एक ने उस व्यक्ति का अश्लील वीडियो बना लिया तथा मार्च, 2019 से उससे 3.26 करोड़ रूपये ऐंठ लिये. ’’ उन्होंने बताया कि अपराध शाखा की जांच के आधार पर तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं जबकि एक महिला वांछित है.