गुवाहाटी, 12 जुलाई असम के गुवाहाटी मेडिकल कालेज और अस्पताल में रविवार को कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने यह जानकारी दी।
इसके साथ ही राज्य में अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 40 हो गई।
हालांकि सरमा ने कहा कि हालिया मौतों को कोरोना वायरस से हुई मौतों की आधिकारिक सूची में तभी जोड़ा जाएगा जब मृतक जांच बोर्ड इसकी पुष्टि कर देगा कि इन मरीजों की मौत का कारण कोविड-19 है।
सरमा ने बताया कि इसी बीच धुबरी से एआईयूडीएफ सांसद बदरुद्दीन अजमल को ऑक्सीजन की कमी होने के कारण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंत्री ने कहा कि उन्होंने सादिया से भाजपा विधायक बोलिन चेतिया और सिलचर से पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव से बात की है।
चेतिया और देव दोनों की जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी।
सरमा ने ट्वीट किया, “कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद पूर्व सांसद और दोस्त सुष्मिता देव का एसएमसीएच सिलचर में इलाज चल रहा है। एक अन्य मित्र और सहकर्मी विधायक बोलिन चेतिया की जांच में भी कोविड-19 की पुष्टि हुई और तिनसुकिया सरकारी अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है। मैं उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहा हूं और मैंने उनसे बात की है।”
असम में अब तक संक्रमण के 16,071 मामले सामने आ चुके हैं।
शनिवार तक राज्य में 535 मामले सामने आए थे।
राज्य में अभी 5,607 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 10,426 लोग ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)