Kerala Gold Smuggling Case: NIA कोर्ट ने आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को भेजा 14 दिन की रिमांड पर, सोमवार को आएगा COVID-19 रिजल्ट
स्वप्ना सुरेश (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में 30 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में रविवार यानि आज एनआईए (NIA) कोर्ट ने मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश (Swapna Suresh) और संदीप नायर (Sandeep Nair) को 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. दोनों आरोपी अब क्वारंटीन सेंटर जाएंगे. उनका कोविड-19 (COVID19) टेस्ट का रिजल्ट कल यानि सोमवार को आएगा आएगा. यदि इनके टेस्ट नेगेटिव आते हैं तो अदालत उनकी हिरासत पर विचार करेगी. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार स्वप्ना सुरेश को त्रिशूर जिले के एक क्वारंटीन सेंटर में भेजा जाएगा, वहीं संदीप नायर को अंगमाली के करुकुट्टी स्थित एक क्वारंटीन सेंटर में भेजा जाएगा.

इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने बीते शनिवार को कहा था कि स्वप्ना सुरेश के एक सरकारी परियोजना में नियुक्ति हासिल करने के लिए दिए गए कथित फर्जी डिग्री प्रमाणपत्र को लेकर मिली शिकायत की जांच कराई जाएगी. सीएम पिनराई विजयन ने कहा, 'पुलिस को शिकायत मिली है. इसकी जांच की जाएगी.'

यह भी पढ़ें- Kerala Gold Scandal: NIA ने केस की जांच शुरू की, आरोपियों के खिलाफ की FIR दर्ज

बता दें कि स्वप्ना सुरेश उन चार आरोपियों में से एक है जिनके खिलाफ 30 किलोग्राम सोने की तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मामला दर्ज किया है.