देश की खबरें | पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत,120 नए मामले

चंडीगढ़,दो जुलाई पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई ,इससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 152 हो गई वहीं संक्रमण के 120 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़ कर 5,784 पर पहुंच गए हैं।

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अमृतसर,बठिंडा और संगरूर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | सोपोर की रहने वाली 10 साल की आलिया तारिक को मिला जम्मू-कश्मीर का पहला डोमिसाइल सर्टिफिकेट.

नए मामलों में से लुधियाना से 39,जालंधर से 16,कपूरथला से नौ,पटियाला, मोहाली, मुक्तसर और बंठिडा से छह-छह, रूपनगर, फजिल्का और गुरदासपुर से पांच-पांच,बरनाला और फीरोजपुर से चार-चार,मोगा से तीन, तरन तारन और फरीदकोट से दो-दो और होशियारपुर और फतेहगढ़ साहिब से एक-एक मामला सामने आया है।

इनमें से आठ लोग विदेश से लौटे हैं और 10 लोगों ने अन्य राज्यों की यात्राएं की हैं।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के महाराष्ट्र में गुरुवार को 6330 नए मरीज पाए गए, 125 की मौत: 2 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के अनुसार 155 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। अब तक 4,144 लोगों का उपचार किया जा चुका है अभी राज्य में संक्रमण के 1,488 मामले है।

बुलेटिन के अनुसार अमृतसर में कोरोना वायरस संक्रमण के 928 मामले, लुधियाना में 917, जालंधर में 755, संगरूर में 493, पटियाला में 339, मोहाली में 277, गुरदासपुर में 229, पठानकोट में 221, तरन तारन में 198 , होशियारपुर में 184, एसबीएस नगर में 141, मुक्तसर में 133, फतेहगढ़ साहिब में 121, रूपनगर में 113, फरीदकोट और मोगा में 110-110, कपूरथला में 105, फाजिल्का और फिरोजपुर में 100-100, बठिंडा में 99, बरनाला में 63 और मनसा में 48 मामले हैं।

बुलेटिन के अनुसार दो मरीजों की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं वहीं 27 को ऑक्सीजन दी जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)