देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस के कारण तीन और लोगों की मौत, 135 नये मामले सामने आये
जियो

बेंगलुरू, 27 मई कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही राज्य में इससे मरने वालों की कुल 47 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 135 नये मामले सामने आये हैं, जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2418 हो गयी है।

राज्य सरकार ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को 12 हजार 690 से अधिक नमूनों की जांच की गयी ।

यह भी पढ़े | कोरोना के महाराष्ट्र में 2190 में नए मामले दर्ज, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 56,948 हुई: 27 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य सरकार इस महीने के आखिर तक प्रदेश में 60 जांच प्रयोगशाला स्थापित करने के अपने लक्ष्य के बहुत करीब पहुंच गयी है।

कोरोना मामलों पर सरकार के प्रवक्ता एवं मंत्री एस सुरेश ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'आज हमने 12 हजार 690 नमूनों की जांच की। मई के आखिर तक हमने दस हजार से अधिक नमूनों की जांच करने की उम्मीद की थी, लेकिन हमने पहले ही इसे पार कर लिया।'

यह भी पढ़े | तेलंगाना में 3 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिरा, राहत बचाव कार्य जारी.

उन्होंने बताया कि कर्नाटक को 60 जांच प्रयोगशालाओं की अनुमति मिली है और इनमें से 59 में काम करना शुरू कर दिया है, जो एक बचा है, वह भी दो दिन में शुरू हो जायेगा ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अबतक कुल दो लाख 41 हजार 608 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से अकेले बुधवार को 12 हजार 694 मामलों की जांच की गयी ।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि 27 मई की शाम तक राज्य में कुल दो हजार 418 लोगों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से अबतक 47 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 781 को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 1588 मरीजों का इलाज चल रहा है और इनमें से 1574 को पृथक केद्रों में रखा गया है जबकि 14 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में हैं ।

मंत्री ने कहा, 'दूसरे राज्यों एवं विदेशों से आने वाले लोगों के कारण प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी संख्या में इजाफा हो रहा है ।'

उन्होंने बताया कि बुधवार को 17 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी गयी ।

प्रदेश में तीन लोगों की मौत हो गयी, जिसमें यादगिरी जिले की 69 साल की एक महिला, बीदर जिले का 49 साल का एक व्यक्ति तथा विजयपुरा के 82 साल के एक व्यक्ति शामिल हैं । महिला महाराष्ट्र से वापस आयी थी जिसे अस्पताल में मृत लाया गया था और जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी । बाकी दो लोगों को सांस की समस्या थी ।

आज सामने आये 135 नये मामलों में से 114 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से आये हैं, जबकि तीन तमिलनाडु से और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, दिल्ली एवं गुजरात से एक-एक मरीज आये हैं ।

दो अन्य संयुक्त अरब अमीरात एवं नेपाल से वापस आये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)