COVID-19 Vaccine Update: पंजाब के तीन मेडिकल कॉलेज कोरोना वायरस के टीके के परीक्षण में लेंगे हिस्सा
कोरोना वायरस/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चंडीगढ़, 23 सितंबर: पंजाब सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज कोरोना वायरस निरोधक टीके कोवैक्सिन के परीक्षण में हिस्सा लेंगे जिसका परीक्षण भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से भारत बायोटेक लिमिटेड कर रहा है. सरकार ने बयान जारी कर बताया कि यह परीक्षण 15 अक्टूबर से शुरू होगा.

कोविड समीक्षा बैठक की यहां अध्यक्षता करने वाले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग से प्रतिभागियों की अनिवार्य सहमति के साथ परीक्षणों के दौरान सभी सावधानियों का पूर्ण और सख्त पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने सख्ती से यह आदेश दिया कि गरीबों को परीक्षण के परिणाम एवं संभावित खतरे की समझ, जानकारी और उनकी सहमति बगैर उन्हें परीक्षण में शामिल नहीं किया जाना चाहिये.

यह भी पढ़ें: COVID19 Cases in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले दर्ज, एक और मरीज की हुई मौत

कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार से संपर्क करने वाले भारत बायोटेक ने परीक्षण के दौरान किसी प्रकार के स्थायी कुप्रभाव एवं मृत्यु होने की स्थिति में प्रभावितों के लिये 75 लाख रुपये के बीमा कवर की घोषणा की. इस टीके का संभावित दुष्प्रभाव बुखार, दर्द तथा बेचैनी हो सकती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)