Pakistan Terrorist Module: पाकिस्तान स्थित आतंकवादी मॉड्यूल से संबद्ध तीन लोग गिरफ्तार- पंजाब पुलिस
Terrorist Photo Credits: Twitter

चंडीगढ़, 22 नवंबर : पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े होने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि आरोपियों के पास से आठ हथियार और 30 कारतूस बरामद किए गए हैं.

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बड़ी सफलता हासिल करते हुए बठिंडा के ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके आईएसआई नियंत्रित, पाक स्थित आतंकवादी मॉड्यूल से संबंध हैं. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत संगरूर की जेल में बंद व्यक्तियों के संपर्क में थे.’’ यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh Road Accident: विशाखापत्तनम में ऑटो और लॉरी के बीच जोरदार टक्कर, आठ छात्र घायल

यादव ने कहा, ‘‘आरोपियों के पास से आठ हथियार, नौ मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किए गए हैं. कैंट बठिंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की जानकारी और आरोपियों को लेकर गहन जांच जारी है.’’