जम्मू, 23 अक्टूबर : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से आरनस जा रहे एक निजी मालवाहक वाहन के चालक ने सुबह करीब साढ़े सात बजे चकलस के नजदीक वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन पलट गया. इसमें सात लोग सवार थे.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में बन्नो बीबी (42), उनके पांच वर्षीय बेटे मुर्शीद अली और एक रिश्तेदार मोहम्मद इमरान (11) की मौके पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें : यात्री आश्रम से बदरपुर जाने के लिए मथुरा रोड के इस्तेमाल से बचें : दिल्ली यातायात पुलिस
अधिकारियों ने कहा कि हादसे में 50 वर्षीय महिला और आठ वर्षीय बालक समेत चार लोग घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.