गिरिडीह, 5 फरवरी : झारखंड के गिरिडीह जिले में आज हुई दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला में जीटी रोड पर एक मछली लदी गाड़ी दूसरी ओर से आ रही ट्रक से टकरा गई, जिससे इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में गिरिडीह-डुमरी पथ पर पाण्डेयडीह के पास दो छोटी गाड़ियों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये. यह भी पढ़ें : Union Budget 2023: बजट से उत्तर-पूर्व को बड़ा लाभ, लेकिन विपक्ष ने बताया निराशाजनक
पुलिस ने बताया कि दोनों दुर्घटनाओं में मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है . उन्होंनेसड़क हादसों बताया कि घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है.