Telangana: तेलंगाना में BRS के बैठक परिसर में आग लगने से 3 लोगों की मौत, 5  घायल
Dead | Photo: PTI

हैदराबाद, 12 अप्रैल : तेलंगाना के खम्मम जिले के एक गांव में बुधवार को सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के बैठक परिसर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, बैठक के आयोजन के मौके पर पटाखे फोड़े गए थे और उनमें से एक पटाखा कथित तौर पर बैठक परिसर के पास स्थित एक झोपड़ी पर गिर गया. उन्होंने बताया कि झोपड़ी में लगी आग को वहां मौजूद लोगों ने बुझा लिया लेकिन अंदर रखे गैस सिलेंडर पर किसी का ध्यान नहीं गया. झोपड़ी में रखा हुआ सिलेंडर फट गया जिससे विस्फोट के दौरान वहां मौजूद लोग घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों में से दो लोगों की पहले ही दिन में मौत हो गई थी, जबकि बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाने के दौरान एक अन्य घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें : Uttara Bawkar Passed Away: प्रसिद्ध अभिनेत्री उत्तरा बावकर का लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन

एक चिकित्सक ने कहा कि इलाज के दौरान एक अन्य घायल व्यक्ति के दोनों पैर काटने पड़े. बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने खम्मम जिले के रहने वाले मंत्री पी. अजय कुमार और मौके पर मौजूद सांसद नामा नागेश्वर राव से संपर्क किया और घटना का विवरण लिया.