लंदन, 15 मार्च : ब्रिटेन (Britain) की एक अदालत ने लंदन (London) में 22 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या किये जाने के एक मामले में भारतीय मूल के तीन भाइयों समेत चार लोगों को दोषी करार दिया है.
दक्षिण लंदन की एक अदालत ने पश्चिमी लंदन के एक्टन इलाके में सितंबर 2019 में ओसवेल्डो डि करवाल्हो की हत्या के मामले में सुनवाई के बाद कमल सोहल (23), सुखमिंदर सोहल (25) और माइकल सोहल (28) को दोषी करार दिया. यह भी पढ़े: ब्रिटेन में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, प्रीति पटेल ने मांगी रिपोर्ट
अदालत ने इन्हें पिछले महीने दोषी करार दिया था. हालांकि दो अन्य आरोपियों के खिलाफ सुनवाई जारी रहने के चलते इस मामले की रिपोर्टिंग पर पाबंदियां लगी हुई थीं.
अदालत ने शुक्रवार को इस मामले में एंटोइन जॉर्ज (24) को भी दोषी करार दिया जबकि पांचवें आरोपी करीम आजाब (25) को निर्दोष पाया.