UP: उत्तर प्रदेश में सड़क किनारे खडे ट्रकों, टैकरो से डीजल चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

सहारनपुर (उप्र), 2 मार्च : पुलिस ने यहां राजमार्ग के किनारे खड़े वाहनों से कथित तौर पर डीजल चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. इनके कब्जे से चोरी के पैंतीस लीटर डीजल बरामद किए गए हैं. यह भी पढ़ें : ठाणे में सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि शमशाद, अमजद और तसव्वर को बुधवार को राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रकों और टैक्सियों से डीजल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.