नूंह, 30 जनवरी हरियाणा में एक चालक की कार लूटकर उसकी हत्या करने और उसके शव को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के पास फेंकने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी।
नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पहले चालक को कांच की बोतल से मारा और फिर शॉल से उसका गला घोंट दिया।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान चिंटू, रॉबिन उर्फ पंडित और शेखर के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक 19 जनवरी को केएमपी एक्सप्रेस-वे के दुलावत टोल के पास एक शख्स की लाश मिली थी जिसकी पहचान देवेंद्र के रूप में हुई थी।
राजस्थान में अलवर जिले के देवता गांव के मूल निवासी 35 वर्षीय देवेंद्र चालक का काम करते थे।
मृतक के परिजनों की शिकायत पर सदर तौरु पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)