Kerala: केरल में महिला, उसके दोस्त पर हमला करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

कोट्टायम (केरल), 29 नवंबर : केरल (Kerala) के कोट्टायम में सेंट्रल जंक्शन में एक कॉलेज छात्रा और उसके दोस्त पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. इस घटना से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. कोट्टायम पश्चिम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की उम्र करीब 20 साल है और इस अपराध के लिए आरोपी युवकों के खिलाफ धारा 354 (छेड़छाड़) एवं धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘सोमवार रात को उन्हें हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया. आज दिन में उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.’’ घटना सोमवार रात को हुई जब कॉलेज छात्रा और उसका दोस्त पास में एक अस्पताल में भर्ती अपने एक मित्र से मिलने के बाद एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे. यह भी पढ़ें : एसबीआई की गोवंडी शाखा ने की रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश की घोषणा

अधिकारी ने बताया कि ढाबे पर मौजूद आरोपी युवकों ने कथित रूप से लड़की के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिस पर उसने विरोध किया और इसके बाद मामला बिगड़ गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवकों ने कथित रूप से लड़की और उसके दोस्त पर हमला किया, जिन्हें मामूली चोट आई. इस बीच स्थानीय लोगों ने भी मामले में दखल दिया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा आरोपियों को हिरासत में लिया.