देश की खबरें | बारामूला सैन्य शिविर पर हथगोला से हमले के मामले में संलिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार

श्रीनगर, 11 जनवरी जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में हथगोला से हमला करने के मामले में तीन संदिग्धों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।

बारामूला के पुलिस अधीक्षक (अभियान) फिरोज येह्या ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि पुलिस ने सात जनवरी को उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके में प्रादेशिक सेना के शिविर पर हथगोला से हुए हमले के मामले को सुलझा लिया है। उन्होंने बताया कि उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

येह्या ने कहा, ‘‘हथगोला शिविर के एमआई कक्ष की छत पर गिरा, जिससे काफी नुकसान हुआ लेकिन सौभाग्य से इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मौके पर तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र किए गए और गहन जांच की गई। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।’’

अधिकारी ने बताया कि मामला 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि संदिग्धों की निशानदेही पर एक हथगोला, एक एके श्रृंखला की राइफल, एक पिस्तौल, एके राइफल के 256 कारतूस और पिस्तौल की 21 गोलियां बरामद की गईं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में से एक आत्मसमर्पण कर चुका आतंकवादी है, जबकि दूसरा आत्मसमर्पण कर रिहा हो चुके एक अन्य आतंकवादी का बेटा है।

उन्होंने बताया कि तीसरे आरोपी की पहचान हमले के मास्टरमाइंड के तौर पर की गई है और वह भी नार्को-आतंकवाद मामले में गिरफ्तारी से बच रहा था और छिपा हुआ था।

येह्या ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच जारी है तथा मामले में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी होने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)