Shahrukh Khan Threat Case: शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, रायपुर से वकील गिरफ्तार

रायपुर, 12 नवंबर : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को पिछले सप्ताह दी गई जान से मारने की धमकी के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक अधिवक्ता को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी . इस महीने की सात तारीख को मुंबई पुलिस ने मामले की जांच के लिए रायपुर का दौरा किया और पेशे से वकील फैजान खान को पूछताछ के लिए बुलाया. रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मुंबई पुलिस ने मंगलवार को सुबह रायपुर पुलिस को सूचित किया कि उन्होंने शाहरुख खान को मिली धमकी की जांच के तहत यहां पंडरी पुलिस थाना क्षेत्र से फैजान खान को गिरफ्तार किया है. सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अभिनेता को धमकी भरा कॉल फैजान के नाम से पंजीकृत फोन नंबर से किया गया था. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान, वकील ने पुलिस को बताया कि उसका फोन खो गया था और उसने इस संबंध में दो नवंबर को यहां खमारडीह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस को धमकी भरे कॉल से फैजान का संबंध पता चला होगा इसलिए उन्होंने उसे पकड़ा है.

उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस आगे की जांच कर रही है. सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस फैजान को ट्रांजिट रिमांड के लिए रायपुर की अदालत में पेश करेगी. रायपुर पुलिस ने बताया कि बांद्रा पुलिस थाने में पांच नवंबर को शाहरुख खान को धमकी देने और 50 लाख रुपये मांगने संबंधी फोन कॉल आया था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था. अधिकारी ने बताया कि शाहरुख खान को धमकी देने वाले कॉलर के खिलाफ बांद्रा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया है. शाहरुख खान को यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा कथित तौर पर अभिनेता सलमान खान को दी गई धमकियों के बाद मिली है. यह भी पढ़ें : विश्वविद्यालय के पदों पर भर्ती व दाखिले में मुस्लिम अभ्यर्थियों के लिए कोई आरक्षण नहीं है:एएमयू

पिछले सप्ताह रायपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए फैजान ने दावा किया था कि उनका फोन चोरी हो गया था. उन्होंने उनके नंबर से की गई धमकी भरी कॉल को अपने खिलाफ साजिश करार दिया था. फैजान ने कहा था, “मेरा फोन दो नवंबर को चोरी हो गया था और मैंने शिकायत दर्ज कराई थी. मैंने मुंबई पुलिस को इसके बारे में बताया. उन्होंने मुझसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की.” हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले शाहरुख खान के खिलाफ उनकी फिल्म ‘अंजाम’ (1994) में हिरण के शिकार का जिक्र करते हुए एक संवाद को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत की थी. फ़ैजान ने कहा, "मैं राजस्थान से हूं. (राजस्थान का) बिश्नोई समुदाय मेरा मित्र है. हिरणों की रक्षा करना उनका धर्म है. इसलिए, अगर कोई मुस्लिम हिरण के बारे में ऐसा कुछ कहता है, तो यह निंदनीय है. इसलिए, मैंने आपत्ति जताई थी ." उन्होंने कहा, “ जिसने भी मेरे फोन से कॉल किया है, ऐसा लगता है कि उसने जानबूझकर किया है. मुझे लगता है कि यह मेरे खिलाफ एक साजिश है.”