देश की खबरें | राजीव शर्मा के यूट्यूब चैनल पर भारत-चीन संबंधों सहित कई मुद्दों पर हैं 327 वीडियो
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 19 सितंबर शासकीय गोपनीयता कानून के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार पत्रकार राजीव शर्मा ने दिसंबर से अपने यूट्यूब चैनल पर भारत-चीन संबंधों सहित कई मुद्दों पर 300 से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं।

स्वतंत्र (फ्रीलांस) पत्रकार शर्मा के यूट्यूब चैनल राजीव किष्किंधा पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसे 17 दिसंबर, 2019 को बनाया गया था और इसके 12,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं। शर्मा के चैनल पर डाले गये वीडियो के लगभग 6,33,600 ‘व्यूज’ (लोगों ने देखा) भी हैं।

यह भी पढ़े | CSK ने मुंबई इंडियंस को पहले मैच में 5 विकेट से हराया: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शर्मा के चैनल पर 327 वीडियो हैं, जिसमें वह कई विषयों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे भी शामिल हैं।

गत 14 सितंबर को शर्मा ने अपना आखिरी वीडियो भारत-चीन टकराव पर पोस्ट किया था, जिस दिन उन्हें दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़े | India’s First CRISPR COVID-19 Test: टाटा समूह ने पेश किया देश का पहला CRISPR कोविड-19 टेस्ट.

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि गिरफ्तार पत्रकार शर्मा सीमा पर भारतीय रणनीति और सैनिकों की तैनाती संबंधी संवेदनशील जानकारी कथित तौर पर चीनी खुफिया एजेंसियों को दे रहे थे।

मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)