मेदिनीनगर में तीन दिनों के भीतर मंदिर से दोबारा मुकुट की चोरी
मंदिर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मेदिनीनगर, 11 दिसंबर : मेदिनीनगर में शुक्रवार रात ‘ललित श्रीराम मंदिर’ में भगवान के मुकुट और चढ़ावे की राशि से भरा संदूक चोरी हो गया. शहर में तीन दिनों के भीतर मंदिर से चोरी की यह दूसरी घटना है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कुमार विजय शंकर ने बताया कि चोरी की सूचना पाकर सहायक अवर पुलिस निरीक्षक रामजीत सिंह ने रात्रि में ही मंदिर पहुंच कर घटना का जायजा लिया.

इससे पूर्व बुधवार की रात भी शहर के वेणी मंदिर के हनुमान जी की चांदी से बनी दोनों आंखों को चोरों ने चुरा लिया था. सूत्रों के अनुसार चोरी हुआ मुकुट चांदी का था और वह भगवान श्रीराम के सिर पर पहनाया जाता था. एएसपी ने बताया कि मंदिरों में दो दिनों के भीतर सुनियोजित तरीके से चोरी हुई है जिसमें चोरों के संगठित गिरोह का हाथ है, जो चोरी करने से पहले मंदिर की बाहरी और भीतरी संरचना से रूबरू होते हैं. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | त्रिपुरा सरकार द्वारा कोलकाता फ्लाईओवर की तस्वीर ट्वीट करने से गतिरोध उभरा

उन्होंने बताया कि इन दोनों घटनाओं की जांच तथा चोरों को पकड़ने के लिए शहर थानेदार अरुण कुमार महथा को विशेष निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अब तक बुधवार की चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर सकी है.