Uttar Pradesh: नोएडा में महिला ने जहर खा कर आत्महत्या की
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

नोएडा, 14 दिसंबर: उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के सूरजपुर थाना क्षेत्र के साकीपुर गांव में रहने वाली एक महिला तथा उसकी ननद ने जहरीला पदार्थ खा लिया. महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि ननद की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला के मायके वालों ने उसके ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान रितु शर्मा (25) के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को रितु शर्मा तथा उसकी ननद ने जहरीला पदार्थ खा लिया और दोनों को अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर रितु शर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि महिला की ननद चंचल की हालत स्थिर बनी हुई है.

प्रवक्ता ने बताया कि मरने वाली महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जहर देकर, उसकी हत्या की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)