देश की खबरें | ‘खुद को गोली से उड़ाने वाले पुलिस निरीक्षक को ब्लैकमेल कर रही थी महिला एएसआई’

इंदौर (मध्यप्रदेश), 27 जून इंदौर में 58 वर्षीय पुलिस निरीक्षक की आत्महत्या के तीन दिन बाद एक महिला ने खुद को इस अफसर की विधवा बताते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि एक महिला सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) द्वारा उसके पति को ‘‘ब्लैकमेल’’ किया जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस निरीक्षक हाकम सिंह पंवार (58) ने पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर में 24 जून को विवाद के बाद अपनी सरकारी पिस्तौल से इस महिला एएसआई को गोली मारकर घायल कर दिया था, और इसके फौरन बाद पंवार ने अपने सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी।

रेशमा शेख (30) नामक महिल ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि पंवार ने उनसे शादी की थी और वह पिछले आठ साल से उनके साथ रह रही थी।

शेख ने कहा,‘‘पंवार को महिला एएसआई पिछले एक साल से ब्लैकमेल कर रही थी, इससे मेरे पति बेहद परेशान थे और वह कहते थे कि वह ब्लैकमेल किए जाने के कारण बर्बाद हो गए हैं।’’

खुद को पंवार की पत्नी बताने वाली महिला ने कहा, ‘‘मेरे पति महिला एएसआई और उसके भाई के बारे में अच्छी बातें नहीं कहते थे। गोलीकांड से पहले उन्होंने गुस्से में कहा था कि वह उन्हें ब्लैकमेल करने वाले लोगों को जान से मार डालेंगे और खुद भी मर जाएंगे। उन्होंने मुझसे कहा था कि उनके मरने के बाद मैं भी जान दे दूं।’’

हालांकि, शेख ने सीधे तौर पर नहीं बताया कि पंवार को किस बात को लेकर ब्लैकमेल किया जा रहा था।

पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर में सनसनीखेज गोली कांड के बाद पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा था कि पहली नजर में सामने आए तथ्य इशारा करते हैं कि इस वारदात की जड़ में "प्रेम प्रसंग" है।

छोटी ग्वालटोली पुलिस थाने के उप निरीक्षक केके शर्मा ने कहा कि गोली कांड में घायल महिला एएसआई इस बात की रट लगाए है कि पंवार उसके ‘‘पिता की तरह’’ थे और उनसे उसका एक कार को लेकर विवाद चल रहा था।

बहरहाल, गोली कांड के तीन दिन बाद भी महिला एएसआई का वह मोबाइल फोन जांचकर्ताओं की पहुंच से दूर है जिसकी मदद से पुलिस निरीक्षक की आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सकती है।

शर्मा ने कहा,‘‘घटनास्थल एक व्यस्त रोड से सटा है। मुझे लगता है कि गोली कांड के बाद कोई बदमाश महिला एएसआई का मोबाइल फोन उठाकर ले गया होगा।’’ हर्ष

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)