गुवाहाटी, 12 जनवरी असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि राज्य में अतीत के हिंसक आंदोलनों की जगह अब पुस्तकों, संस्कृति और खेलों को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों ने ले ली है।
शर्मा ने कहा कि हाल के वर्षों में राज्य को विभिन्न मंचों पर मिल रही मान्यता इसकी प्रगति का साक्ष्य है। इन मंचों में एक चर्चित अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन द्वारा इसे शीर्ष स्थलों में सूचीबद्ध किया जाना भी शामिल है।
उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में कहा, ‘‘वर्ष 2021 में हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद से, हम अपने राज्य को देश में शीर्ष पर लाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे राज्य को न्यूयॉर्क टाइम्स की प्रतिष्ठित सूची में इस वर्ष के शीर्ष 52 वैश्विक स्थलों में जगह मिली है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम आशा और सपनों का असम बना रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे युवा राज्य को वैश्विक स्तर पर और अधिक पहचान दिलाएंगे।’’
शर्मा ने कहा कि पहले के 'आंदोलनों' में हड़ताल, धरना और हिंसा शामिल थी, लेकिन अब उनकी जगह राज्य में पुस्तकों, संस्कृति और खेलों को बढ़ावा देने के लिए हो रही गतिविधियों ने ले ली है।
मुख्यमंत्री ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व करने वाले लोगों पर भी निशाना साधा और दावा किया कि उनका यह दावा कि लाखों अवैध बांग्लादेशियों को इस कानून से लाभ मिलेगा, इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)