Sensex Update: शेयर बाजार में लगातार पांचवे दिन गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 817 अंक टूटा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Photo Credits Wikimedia Commons)

मुंबई, 12 मई : वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझान और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के बाद बृहस्पतिवार को लगातार पांचवे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 817 अंक टूट गया. विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से भी धारणा प्रभावित हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 816.78 अंक की गिरावट के साथ 53,271.61 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 234.05 अंक गिरकर 15,933.05 पर आ गया.

सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एम ऐंड एम, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व और लार्सन ऐंड टुब्रो शुरुआती कारोबार में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर केवल पॉवर ग्रिड ही हरे निशान में था. पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 276.46 अंक यानी 0.51 प्रतिशत के नुकसान के साथ 54,088.39 अंक पर बंद हुआ. यह भी पढ़ें : ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में मॉडिफिकेशन के लिए जाएंगे सुप्रीम कोर्ट – शिवराज सिंह चौहान

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 72.95 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 16,167.10 अंक पर खिसक गया. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.19 प्रतिशत गिरकर 106.22 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,609.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.