देश की खबरें | महाराष्ट्र से लाई गई दूसरी बाघिन ‘जीनत’ को सिमिलिपाल अभयारण्य में छोड़ा गया

बारिपदा(ओडिशा), 25 नवंबर ओडिशा के सिमिलिपाल बाघ अभयारण्य के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी बाघ अभयारण्य से लाई गई बाघिन ‘जीनत’ को यहां उसके बाड़े से वन में छोड़ दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी बाघ अभयारण्य से इससे पहले ‘जमुना’ नाम की बाघिन को ओडिशा लाया गया था और उसे भी सिमिलिपाल बाघ अभयारण्य में छोड़ा गया था।

सिमिलिपाल अभयारण्य के क्षेत्र निदेशक प्रकाश चंद गोगिनेनी ने कहा, ‘‘बाघिन जीनत को रविवार रात उत्तरी संभाग के मुख्य क्षेत्र में छोड़ा गया। शाम में बाड़े का द्वार खोले जाने के बाद वह रात साढ़े नौ बजे उससे बाहर निकल गई।’’

अधिकारी ने बताया कि बाघिन पर सिमिलिपाल उत्तर संभाग की तीन टीम लगातार नजर रखे हुए है।

उन्होंने बताया कि अब दोनों बाघिन सिमिलिपाल अभयारण्य में मुक्त रूप से घूम रही हैं।

ओडिशा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुशांत नंदा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बाघिन जीनत को आज उसके बाड़े से मुक्त कर दिया गया। सिमिलिपाल में इस नयी सदस्य के आने से आनुवंशिक विविधता को बढ़ावा मिलेगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)