डॉलर के मुकाबले रुपये में 53 पैसे का जोरदार उछाल, 10 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा रुपया
डॉलर (Photo Credits: IANS)

मुंबई, 27 अगस्त: घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी के समर्थन से अंतर बैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 53 पैसे के जोरदार उछाल के साथ 73.69 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस स्तर पर रुपया पिछले 10 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के संबोधन से पहले बाजार में तेजी का रुख रहा. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.17 पर मजबूत खुला. कारोबार के दौरान 73.69 से 74.20 रुपये के दायरे में घूमने के बाद अंत में पिछले दिन के बंद भाव की तुलना में 53 पैसे ऊंचा रहकर 73.69 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपये में 70 पैसे की तेजी आई है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘शुक्रवार देर शाम जैक्शन हॉल संगोष्ठी से पहले मासांत की डॉलर मांग और विदेशी निधियों के बढ़ते निवेश को देखते हुए रुपये में 16 अप्रैल, 2021 के बाद किसी एक दिन के कारोबार के दौरान की सबसे बड़ी तेजी आई है.’’ रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर के अनुसार, ‘‘रुपया में पूरे सप्ताह एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ है लेकिन निवेश बढ़ने की उम्मीदों के बीच विदेशी बैंकों की डॉलर बिकवाली से पिछले चार महीनों के दौरान यह एक दिन की सर्वाधिक तेजी को दर्शाता है.’’

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | शेयर बाजारों में मामूली बढ़त, विदेशी निकासी से तेजी पर लगा अंकुश

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 175.62 अंक की तेजी के साथ 56,124.72 अंक की नई सर्वकालिक ऊंचाई पर बंद हुआ. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत घटकर 93.02 रह गया.

वैश्विक मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 1.32 प्रतिशत बढ़कर 72.01 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)