देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 93.09 फीसदी हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, तीन अक्टूबर बिहार में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के ठीक होने की दर शनिवार को बढ़कर 93.09 फीसदी हो गई जबकि 983 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1,86,689 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई।

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो गई जिसके बाद, राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 912 हो गई है।

यह भी पढ़े | हाथरस की घटना को लेकर राहुल गांधी ने कहा- यूपी सरकार की अब मनमानी नहीं चलेगी, बेटी को इन्साफ दिलाने के लिए पूरा देश है खड़ा: 3 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

कई दिनों बाद पिछले 24 घंटे में एक लाख से कुछ कम नमूनों की जांच की गई।

बुलेटिन में कहा गया कि बिहार में अभी तक 75.93 लाख नमूनों की जांच की गई है।

यह भी पढ़े | Earthquake In Assam: असम के कामरूप में महसूस किये गये भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.9 रही.

बिहार में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर 92 फीसदी से अधिक रही है।

राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 11,982 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)